११ दिसंबर २०१४ को संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के राजदूत श्री अशोक कुमार मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के आम सभा में एक एक प्रारुप पेश किया,जिसको १७७ देशों के प्रतिनिधियों ने प्रायोजित केर दिया | एवं विश्व के लगभग सभी माननीय नेताओं ने इसका समर्थन किया |
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने २०१५ से हर वर्ष २१ जून को पुरे संसार में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने का आदेश पारित कर दिया | इसके बाद से हर वर्ष २१ जून को पुरे संसार में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है |